बारिश से निवेदन!
प्रिय बारिश,
ज्यादा रोमांटिक होने की जरूरत नहीं है।
हमारे पास ऐसी गर्लफ्रेंड नहीं है जो शिफॉन की साड़ी पहनकर बारिश में डांस करती हो।
हमारे पास तो बीवियाँ हैं, जो बारिश होने पर जब हम ऐसी ठंड़ मे भीगे हुए घर आते हैं तो वो बेचारी दौड़कर हमारे पास आती हैं और बोलती हैं
"गेट पर ही रुक जाओ। अंदर मत आना सारा घर गन्दा हो जयेगा।"