सास - बहू!
नौकरानी, भागती-भागती आयी और बोली, "मालकिन! आपकी सास को बाहर तीन औरतें पीट रही हैं।"
मालकिन अपनी नौकरानी के साथ भाग कर बाहर आयी और चुप-चाप खड़ी होकर तमाशा देखने लगी।
नौकरानी: मालकिन! आप मदद के लिए नहीं जाएँगी?
मालकिन: नहीं, उसके लिए तीन ही काफी हैं।