लड़कों के पांच दुःख!

1) लड़की अगर दिल से अच्छी हो तो अच्छी दिखती नहीं है।

2) लड़की अगर अच्छी दिखे तो दिल से अच्छी होती नहीं है।

3) लड़की अगर सुंदर भी हो और अच्छी भी, तो सिंगल नहीं होती।

4) सुंदर और अच्छी लड़की अगर सिंगल मिल भी जाए तो उसका एक तगड़ा सा भाई होता है।

5) सबसे दुःख वाली बात तो यह है कि अगर सुंदर और अच्छी लड़की का तगड़ा भाई नहीं हुआ तो दोस्तो वह हर लड़के से भाई जैसा ही बर्ताव करती है।