बैंक का मनोरंजन!

रिपोर्टर लाइन में लगे आदमी से: आपको बहुत तकलीफ हो रही है, क्या बैंक की तरफ से सुविधा मिल रही है आपको?

आदमी: जी बैंक वाले ध्यान रख रहे हैं कि लोग लाइन में बोर न हों, कुछ न कुछ करते रहते हैं। पानी वगैरह पिला देते हैं।

रिपोर्टर: ये तो अच्छी बात है लेकिन आपके मनोरंजन के लिए क्या कर रहे हैं?

आदमी: मनोरंजन का तो विशेष ध्यान रख रहे हैं। जैसे परसों राहुल गांधी जी को बुलाया था, कल केजरीवाल आये थे और

आज देखो मनोरंजन के लिए आप को बुला लिया है।