मेरा दोस्त हीरा है!

छगन को लड़की वाले देखने आये!

छगन थोडा नर्वस हो रहा था इसलिए उसने अपने दोस्त पप्पू को भी बुला लिया था!

लड़की के पिता ने पूछा - `बेटा शराब पीते हो ?`

छगन - `जी नहीं, शराब तो दूर की बात है मैं तो बीड़ी सिगरेट तक नहीं पीता !`

लड़की का बाप - `जुआ बगैरह खेलते हो ?`

छगन - `नहीं, मैंने तो कभी ताश को हाथ तक नहीं लगाया ...`

लड़की का बाप - `बहुत अच्छा बेटा, एक बात और बताओ बस ... किसी लड़की -वडकी से चक्कर तो नहीं है ?`

छगन - `जी नहीं ...! मैंने आज तक किसी लड़की पर बुरी नजर नहीं डाली !`

लड़की का बाप अपने साथ आये आदमी से बोला - `लड़का तो सचमुच बहुत अच्छा है ...! !`

यह सुनते ही छगन का दोस्त पप्पू बोला - `आप सही कह रहे हैं अंकल जी ... एकाध छोटी-मोटी कमी को छोड़ दें तो मेरा दोस्त हीरा है हीरा !`

लड़की का बाप - `कमी ? कैसी कमी बेटा ?`

पप्पू - `कुछ ख़ास नहीं ... बस इसे हर बात में झूठ बोलने की बुरी आदत है !!!`