हर तरफ युवतियां!

अगर बारिश हो तो
बारिश में नहाती युवतियां;

अगर गर्मी हो तो
धूप में तपती युवतियां;

अगर एग्जाम हो तो
परीक्षा देती युवतियां;

अगर ट्रैफिक हो तो
जाम में फंसी युवतियां;

अगर मौसम अच्छा हो तो
मौसम का लुत्फ उठाती युवतियां;

साला अखबार वालों को पता नहीं कभी हम लड़के नजर क्यों नही आते।