राज की बात!
लक्ष्मी जी नाराज हो गयी - और चली गयी स्विट्जरलैंड के बैंक में।
सरस्वती माता नाराज होकर चली गयी जापान, इसिलए वहाँ के बच्चे ज्यादा बुद्धिमान होते हैं।
माँ अन्नपूर्णा चली गयी, अमेरिका वहाँ के लोग अब अच्छी सेहत वाले होते हैं।
बजरंग बली चले गये, यूरोप इसिलए वहाँ के लोग WWE के पहलवान हो गये।
कुबेर चले गये सऊदी अरब, इसिलए वहाँ के लोग अमीर हो गये।
विश्वकर्मा चले गये चीन, इसलिए वहाँ सबसे ज्यादा फैक्ट्रियां हैं।
सारे देवी - देवता विदेश यात्रा पर हैं, और माननीय मोदी जी, उन्हें ही मनाने जाते हैं। ये गोपनीय जानकारी सिर्फ मेरे पास थी, अब आपके पास भी आ गयी।



