अब विराट का भी होगा जीना हराम जब देने होंगे अनुष्का के कैसे कैसे प्रश्नों के जवाब:
अनुष्का: यह मैच खेलने लंदन क्यों जा रहे हो? वो कहीं के नवाब हैं यहाँ नहीं आ सकते?
अनुष्का: इन आईपीएल वालों की घर वालीयाँ कुछ बोलती नहीं क्या? सारे मैच रात को ही हैं।
अनुष्का: हर बार रन बनाने का ठेका तुम्हारे ही पास है क्या?
अनुष्का: अब तुम्हारी तनख्वा कब बढ़ेगी?
अनुष्का: तुम्हारे साथ वाले तो अंपायर और कमेंटेटर बन गए तुम बल्ला लिए घूमते रहो?
अनुष्का: ये रवि शास्त्री बार-बार तुम्हें क्यों बुलाता रहता है?
अनुष्का: आज मैच से छुट्टी ले लो तुम्हें मेरी कसम।
अनुष्का: आज मम्मी-पापा आ रहे हैं शतक के चक्कर में मत पड़ जाना।
अनुष्का: तुम्हें सचिन की सेंचुरी तो याद है मेरा बर्थडे नहीं।
अनुष्का: स्टेडियम से लौटते वक़्त 500 ग्राम दहीं और 2 किलो आलू ले आना।
खेलो विराट खेलो!