बुजुर्गों का कहना!
एक बुज़ुर्ग फ़रमाते हैं,
मैने तीन लोगों से ज़्यादा बदनसीब किसी को नही पाया!
पहला वो जो पुराने कपड़े पहनता है, जबकि उसके पास नये कपड़े हैं!
दूसरा वो शख़्स जिस के पास घर में भरपूर खाना हो, और वो फिर भी भूखा रहे!
फिर वो बुज़ुर्ग चुप हो गये, यहाँ तक कि उनकी आँखों में आँसू आ गये!
किसी ने पुछा के तीसरा शख़्स कौन है हमें बताएँ...
बुजुर्ग बोले, "तीसरा वो शख़्स है जो सेहत और पैसा होने के बावजूद सिर्फ एक ही बीवी पर गुज़ारा कर रहा हो!
इतना सुनते ही महफिल में कई लोगों के ज़ोर ज़ोर से रोने की आवाज़ें गूँज उठी!



