सेर पे सवा सेर!

पत्नी ने पति को मैसेज भेजा: ऑफिस से वापिस आते हुए सब्जियां लाना मत भूलना और हाँ, सविता आपको नमस्ते कह रही है!
पति: ये सविता कौन है?
पत्नी: कोई भी नही, मैं तो बस पक्का कर रही थी कि आपने मेरा मैसेज पूरा पढ़ा कि नही?

कहानी में ट्विस्ट...

पति: लेकिन मैं तो खुद सविता के ही साथ हूँ! तुम किस सविता की बात कर रही हो?
पत्नी (गुस्से से): तुम अभी कहाँ हो?
पति: सब्जी मार्किट के पास!
पत्नी: रुको मैं अभी वहीं आती हूँ!

10 मिनट के बाद पत्नी ने फिर मैसेज किया, "तुम हो कहाँ?"
पति: मैं अभी ऑफिस में ही हूँ, अब तुम्हें जो भी सब्जी चाहिए खरीद लेना!