फ़रमाईश करो मगर, सोच-समझ कर!

3 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनमें एक हिंदुस्तानी, एक अमेरिकी और एक बांग्लादेशी था।

तीनों को 6 साल की सजा हुई, जेल भेजे जाने से पहले हिंदुस्तानी ने बहुत सारी किताबों की मांग की। अमरीकी ने लड़कियों की, जबकि बांग्लादेशी ने बहुत सारी सिगरेट मांग ली।

6 साल की सजा पूरी होने पर जेल से हिंदुस्तानी बाहर आया उसकी दाढ़ी बढ़ी और बाल बढे हुए थे।

जब अमरीकी बाहर आया तो उसके साथ बच्चे थे।

जब बांग्लादेशी बाहर आया तो गुस्से में चेहरा लाल था। वो चीखते हुए बोला, "कमीने कहीं के,सिगरेट तो इतनी दे दी पर लाइटर तो दिया ही नहीं!"