आधुनिक गरीब परिवार!
एक गरीब खानदान था।
बाप गरीब, माँ गरीब।
बच्चे थे वो भी गरीब।
खानदान में नौकर थे वो भी गरीब।
उनके पास एक टूटी ही हुई एकॉर्ड कार थी।
ड्राईवर भी उसी टूटी हुई कार में बच्चो को स्कूल छोड़कर आता था।
बच्चो के पास पुराना मोबाइल फोन N95 था।
बच्चे हफ्ते में सिर्फ तीन बार ही मैकडोनाल्ड जाते थे।
घर में सिर्फ 4 AC थे वो भी सेकंड हैंड खरीदे हुए थे।
सारा खानदान बड़ी मुश्किल से ऐश कर रहा था