सच्चा दोस्त कौन?

रसोई में गैस पर कूकर चढ़ाया... सेल्फी वाली पोस्ट डाली और लिखा,

"बीवी मायके गयी है और मुझे चाय बनानी है, कुकर में कितनी सीटी लगाऊँ?"

दोस्तों के कमेंट्स आये:

पहला दोस्त: कुकर में पहले ही एक सीटी लगी है, और कितनी लगाएगा?

दूसरा दोस्त: बेवकूफ चाय कुकर में थोड़ी बनती है, कड़ाही चढा!

तीसरा दोस्त: पहले दो घण्टे चाय पत्ती भिगो ले... दो तीन सीटी में काम चल जाएगा!

चौथा दोस्त: खिड़की पर जाके एक सीटी बजा,  पड़ोसन चाय दे जाएगी!

सबसे उत्तम कमेंट:

अबे गधे, बीवी मायके गई है तो चाय क्यों पी रहा है? बेवकूफ बोतल पी और मौज कर, साथ हमें भी बुला, सीटी हम बजा देंगे।