नरक चले जाओ!

तीन शराबी आदमी फुटबाल का मैच देख रहे थे उनकी अगली सीट पर दो नन बैठी थी, जिनके हिलने के कारण वे मैच नही देख पा रहे थे

बार-बार उन नन को हिलते हुए देखकर उन में से एक शराबी ने उन पर फब्तियां कसनी शुरू कर दी!

वह बड़ी जोर की आवाज के साथ बोला, मैं सोचता हूँ की मुझे 'उटाह' जाना चाहिए मैंने सुना है कि वहां सिर्फ 100 नन हैं!

दूसरा शराबी उठकर बोला मैं सोचता हूँ कि मैं 'मोंटाना' चला जाऊं मैंने सुना है वहां सिर्फ 50 नन है!

और तीसरा शराबी भी बोला पड़ा, मैं तो 'आयडाहो' जाना चाहता हूँ मैंने सुना है वहां सिर्फ 25 नन रहती है!

जब उसकी बात पूरी हुई तो उन दो नन में से एक नन उन तीनों की तरफ मुड़ी और बड़े शांत और मीठे स्वर में बोली:

तुम तीनों नरक क्यों नही चले जाते तुम्हें वहां एक भी नन नही मिलेगी!