एक ENT डॉक्टर ने एक गाँव में क्लीनिक खोला।
उसी गाँव के RMP डॉक्टर अपने गाँव के मरीजों को समझा रहे थे ताकि उनका महत्व कम न हो!
गाँव वाले, "जब आप हो यहाँ तो नया डॉक्टर क्यों?"
RMP डॉक्टर: हमारे गाँव में एक नए डॉक्टर आ रहे हैं। हम तो समझदार थे जोकि 2 साल में ही पढ़ के आ गए।
मगर ये जो नए डाक्टर आए हैं इन्हें सरकार ने 5 साल पढ़ाया। नहीं पढ़ पाए तो सरकार ने फिर 3 साल और पढ़ाया।
फिर भी जब नहीं पढ़ पाए तो सरकार ने कहा "तुम खाली नाक-कान-गला तक ही पढ़ लो।