ताऊ का हिसाब!

एक बै एक ताऊ ने इकसठ नम्बर पर सट्टा लगाया, नम्बर आ गया अर ताऊ करोड़ पति हो गया!

एक पत्रकार इंटरव्यू लेने आ गया अर बोल्या, "ताऊ तुमने इकसठ पर ही सट्टा क्यूँ लगाया?"

ताऊ ने बताया, "बात ऐसी है पत्रकार! मैं सुबह उठा, मुझे आसमान में आठ पंछी दिखायी दिए और तारीख़ थी नौ। बस मैंने आठ निम्मा कर दिया। आठ निम्मा इकसठ, लगा दिया सट्टा!"

पत्रकार: "पर ताऊ आठ निम्मे तै बहत्तर है?"

ताऊ: "बस तेरे जैसे पढ़े-लिखे के चक्कर में रहता तो लग ली लॉटरी।"