अजब नुस्खा!

पड़ोसन की छोटी सी लडकी गलियों में दौड़कर खेल रही थी।

मेरी नजर "रिस्टबैंड स्टेप काउंटर" पर पड़ी जो उसने अपनी कलाई पर पहनी थी।

मैंने हंसी के साथ पूछा...

"अरे, तुमने इसे क्यों पहना है ? तुम इतनी तेजी से भाग रही हो कि तुम्हारे तो एक घंटे में पचास हजार स्टेप्स हो जायेंगे!"

लडकी ने हंसकर जवाब दिया... "यह मेरी मम्मी की है। जब मैं खेलने के लिए बाहर जाती हूं, तो वह मुझे पहना देती है।

जब पिताजी शाम को आएंगे तो उसे दिखाएगी कि *वो आज कितने स्टेप्स चली!*

"तुम्हारी मम्मी अभी क्या कर रही हैं ?"

"वह एक्टिवा लेकर *पानीपुरी* खाने गई है!"