पेंटिंग का सच!
रौबीला चेहरा... घुमावदार बडी बडी मूंछ, आँखों में चमक, हाथों में दोनाली बंदूक और पैरों के पास पड़ा हुआ कम से कम 10 फुटा बब्बर शेर!
पेंटिंग्स की दुकान में तस्वीरें देखते देखते मैं अचानक इस तस्वीर के सामने रुक गया और एकटक देख जा रहा था उस तस्वीर ने जैसे मुझको जकड़ सा लिया था!
5000 /- रु. मेरे पूछने पर दुकानदार ने उस तस्वीर की कीमत बताई!
हालांकि कीमत कुछ ज्यादा लगी फिर भी मैंने अपनी जेब से रुपये निकाल कर गिने तो वे महज 4500/- ही निकले
तब मैंने उस दुकानदार से वह तस्वीर 4500/- रु. में बेचने का आग्रह किया किंतु दुकानदार ने मना कर दिया!
दो दिन बाद जब मैं पूरे 5000/- रु लेकर दुकान पर पहुँचा तो पाया कि वह तस्वीर तो बिक चुकी है! कई महीनों तक मुझे वो तस्वीर ना खरीद पाने का मलाल रहा!
आज 4 महीने के पश्चात अपने मित्र के ड्राइंग रुम की शोभा बढाते हुए उसी तस्वीर को देखकर मैंने जब अपने मित्र से पूछा तो उसने बताया कि... "ये उसके दादा जी की तस्वीर है। वो बहुत ही बड़े शिकारी थे! बीसियों शेरों का शिकार किया था दादा जी ने अकेले ही। कई अंग्रेज अपॉइंटमेंट लेते थे दादा जी से शिकार करने को!"
तब मित्र की बातें सुन मन ही मन मैं सोच रहा था कि... "साले उस दिन पाँच सौ रुपये कम पड गए थे! वरना आज ये मेरे दादा जी होते!"
मास्क और चड्डी!
मास्क को बिल्कुल चड्ढी की तरह इस्तेमाल करो।
01 सबके सामने मत उतारो।
02 सब जगह उसमे उंगली मत डालो...
यह है कोरोना कीड़ा!
मुझे इस कीड़े की कई बातें बेहद पसन्द हैं!
1. ये इतना ज़्यादा ईमानदार है कि पहले से प्रशासन को इन्फ़ॉर्म करता है कि मैं किस दिन से किस दिन तक बाहर खुला घूमने निकलूँगा...
बैच मेट ही हैं रक्षक!
एक कर्नल साहब कुंए में गिर गये! सिपाही कुंए में रस्सा फेंकते, जैसे ही कर्नल साहब ऊपर आते, सिपाही रस्सी छोड़ कर कर्नल साहब को सलूट करते, तो कर्नल साहब फिर से कुंए में गिर जाते।...
8 आश्चर्यजनक सत्य:
1. भारत में 80% लोग दूध नहीं पीते।
2. यु.के. में अब तक जुड़वा बच्चे पैदा नहीं हुए।
3. नेपाल में टाईगर इंसानो के साथ सोते हैं।
4. साँप को अगर हवा में...
तेज दिमाग!
एक दिन एक कुत्ता जंगल में रास्ता खो गया तभी उसने देखा एक शेर उसकी तरफ आ रहा है कुत्ते की सांस रुक गयी!
उसने सोचा आज तो काम तमाम है मेरा फिर उसने सामने कुछ सूखी हड्डियाँ पड़ी देखी वो...
खरा सौदा!
गुजराती, राजस्थानी और सिन्धी में चर्चा शुरू हुई की सबसे ज्यादा रईस कौन है?
तीनो का ही जवाब था, "मैं"।
यह देख पास ही में बैठा पंजाबी बोला...
हिसाब बराबर!
एक बार एक मरता हुआ पति अपनी पत्नी से अपराध स्वीकारोक्ति करते हुए बोला।
पति: प्रिये, दो साल पहले अलमारी से तुम्हारा गोल्ड सेट मैंने ही चोरी किया था।
पत्नी (रोते हुए): कोई बात नहीं जी।...
तुम तो कमाल हो!
एक औरत अपने बेडरुम के आईने के सामने खड़ी थी।
वह अपने आपको आईने में देखकर वह बहुत नाखुश थी तभी उसके पति का वहां आना हुआ। वह अपने पति से कहती है,"देखो ना आजकल...
बेरोज़गारी का हाल!
नदी में डूबते हुए आदमी ने पुल पर चलते हुए आदमी को आवाज़ लगायी।
आदमी: "बचाओ-बचाओ।"
पुल पर चलते आदमी ने नीचे देखा और उस...
कार्बोरेटर में पानी!
पति और पत्नी सुबह घर से अपनी-अपनी कार लेकर निकले।
पति ऑफिस चला गया और पत्नी मार्किट चली गयी...
खाँसी का राज़!
सरकारी अस्पताल में एक व्यक्ति खाँसता हुआ अंदर आया। सारा स्टाफ एकदम सतर्क हो गया सभी ने उसे पकड़ा और एक ने मुँह पर कसकर मास्क बाँध दिया!...