ज़्यादा होशियारी भी अच्छी नहीं!

एक बार एक सास ने बहु से पूछा, "बहु फ़र्ज़ करो अगर तुम पलंग पर बैठी हो और मैं भी उस पलंग पर आकर बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?"

बहु: सासू माँ मैं वहाँ से उठ कर सोफे पर बैठ जाऊँगी।

सास: अगर मैं भी सोफे पर आकर बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?

बहु: जी मैं फर्श पर चटाई बिछाकर उस पर बैठ जाऊँगी।

सास: अगर मैं भी चटाई पर आकर बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?

बहु: जी मैं ज़मीन पर बैठ जाउंगी।

सास: अगर मैं भी ज़मीन पर बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?

बहु: जी मैं ज़मीन में गड्ढा खोदकर उस में बैठ जाऊँगी।

सास: अगर मैं भी गड्ढे में बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?

बहु: जी मैं ऊपर से मिट्टी डाल दूंगी!