किशोरावस्था क्या है?

टीचर ने पांचवी कक्षा की कहानी पढ़ा कर पूरी की और उनकी सामान्य जानकारी जानने के लिए उनसे शब्दार्थ पूछने लगी!

उसने पूछा "किशोरावस्था" का क्या अर्थ होता है?

30 बच्चों की क्लास में किसी ने भी हाथ नहीं उठाया!

कुछ देर चुप रहने के बाद उसने उन्हें संकेत दिया!

किशोरावस्था, जैसे तुम सभी हो पर मैं नहीं!

अंत में पप्पू ने अपना हाथ उठाया और धीरे से कहा "कुंवारी"!