गुप्ता जी सुबह साड़ी की दुकान पर गए।
दुकानदार अभी पूजा कर रहा था,
गुप्ता जी ने कहा:- वो जो वहां बाहर शॉ केस मेंं सुंदर पुतले को साड़ी पहनायी है वो निकालो
दुकानदार: साड़ी महंगी है फूफाजी.. इसकी कीमत 50,000 रुपये है।
गुप्ता जी:- पैसों की बात मत कर.. तु साड़ी फटाफट निकाल
दुकानदार ने साड़ी उतरवाई
गुप्ता जी:- अब उसको फोल्ड कर दो
दुकानदार ने फोल्ड कर दी
गुप्ता जी:- अब इसे बॉक्स मेंं पैक कर दो।
दुकानदार ने साड़ी के एक बॉक्स में पैक कर दिया
गुप्ता जी:- अब उसको बेग मेंं रखकर गांठ मार दो
दुकानदार ने बॉक्स को बेग मेंं रखकर गांठ मार दी
गुप्ता जी: अब इसे अलमारी में रख दो।
दुकानदार चौंक गया!
गुप्ता जी:- मैं अपनी पत्नी के साथ हर रोज़ यहां से गुज़रता हूँ..
और इस साड़ी को देखकर हर रोज़ घर में झगड़े हो, ये अब और बर्दाश्त नही करूंगा!