क्लीन जोक्स



मरवा दिया संता ने!

एक बार संता, उसका एक जापानी और एक ब्रिटिश मित्र समंदर घूमने निकले लेकिन
अचानक एक तूफ़ान की वजह से वे एक सुनसान टापू पर पहुँच जाते हैं। चलते-चलते उन्हें एक...

संता की अंग्रेजी!

एक बार संता काम के लिए विदेश चला गया और वहाँ उसने एक रेस्टोरेंट में काम करने
लग गया। वहाँ उसे काम करते कुछ दिन हुए थे कि एक रोज मैनेजर ने उसे अपने ऑफिस में बुलाया...

बात में दम है!

एक बार संता अपने ससुराल मिलने के लिए गया और ज़मीन पर बैठ गया।
सास: बेटा ज़मीन पर क्यों बैठे हो? ऊपर सोफे पर बैठ...

डॉक्टर की घंटी बज गयी!

एक दरवाजे पर एक घंटी लगी हुई थी, जिस पर लिखा था, `डॉक्टर के लिए घंटी बजाइए।`
आधी रात को संता शराब में टुन्न उधर से निकला, उसने...

बंता का विचित्र ज्ञान!

संता अपने बेटे पप्पू की वजह से बहुत परेशान था।
इसी का सलाह-मश्वरा करने वो अपने दोस्त...

पत्नी की राजनीति!

संता लंगड़ाता हुआ जा रहा था और उसके कपड़े फटे हुए थे।
बंता ने पूछा: क्या हुआ भाई...

आदत से मजबूर!

जीतो ने संता से नाराज़ होकर मौन व्रत रख लिया।
दो दिन बीत गए पर जीतो ने संता से कोई...

बहादुर संता!

एक बार संता और बंता दोनों मोटरसाइकिल पर जा रहे थे।
रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया...

संता की शानपट्टी!

संता बाज़ार में दरी बेचने वाली दुकान पर गया और साथ पप्पू को भी ले गया।
संता: मुझे एक बढ़िया...

संता की परेशानी!

एक दिन संता थका हारा डॉक्टर के पास आता है और डॉक्टर से कहता है,
"डॉक्टर साहब मेरे पड़ोस...

End of content

No more pages to load

Next page