अब शराब चढ़ गयी!
एक व्यापारी एक शराबखाने में गया वह बार में बैठा और उसने एक स्कॉच का पैग मंगवाया पैग पीने के बाद उसने अपनी कमीज की जेब में देखा, और उसने स्कॉच का एक और पैग मंगवाया।
फिल्मों के नशीले नाम!
अगर फिल्मों को पीने के नाम से बनाया जाए तो उनके नाम निम्नलिखित होंगे:
1. सोडा अकबर
2. सब ने पिला दी थोड़ी...
शराबी के रंग!
एक शराबी ने एक दिन कुछ ज्यादा ही पी ली। लडखड़ाते कदमों से किसी तरह घर के दरवाजे तक पहुंचा और जेब से चाबी निकालकर ताला खोलने की कोशिश करने लगा...
शराबी की व्यथा!
एक बार एक शराबी रात के 12 बजे शराब की दुकान के मालिक को फ़ोन करता है और कहता है,"तेरी दुकान कब खुलेगी...
सबसे बड़ा कौन!
एक बार एक शराबी शराब पी कर एक मंदिर के बाहर जाता है और पुजारी से बहस करने लगता है।
शराबी: इस दुनिया में मैं सबसे बड़ा...
बेवफा पत्नी!
एक बार बहुत ज्यादा शराब पीने के बाद एक आदमी अपनी गाडी में बैठ कर अपने घर जा रहा होता है तो उसे रास्ते में ट्रैफिक पुलिस का एक हवालदार रोक लेता...
शराबी बुढिया!
एक बार एक बुज़ुर्ग महिला एक बार में जाती है और वहां बैठे हुए एक शराबी को समझाते हुए कहती है;
महिला: बेटा तुम्हे पता है शराब पीना...
दुकान खुलने का वक़्त!
एक बार एक शराबी रात के 12 बजे शराब की दूकान के मालिक को फ़ोन करता है और कहता है;
शराबी: तेरी दुकान कब खुलेगी...
तुम्हारा कोई दोष नहीं!
फिर उसने दूसरी बोतल उठाई और उसे भी तोड़ दिया हरामजादी तेरी वजह से मेरे बच्चे मुझसे दूर हो गए तीसरी बोतल का भी यही हश्र किया और चिल्लाया तेरी वजह...
बड़ा कौन है!
शराबी ने पुजारी से पूछा सबसे बड़ा कौन उस से पीछा छुड़ाने के लिए पूजारी ने कहा ये मंदिर बड़ा शराबी बोला मंदिर बड़ा तो धरती पर कैसे खड़ा...



