क्लीन जोक्स


समझदारी का फैंसला!

एक गाँव में एक बूढ़ा बुजुर्ग अकेला रहता था। उसने अपने जीवन में शादी ही नहीं की थी। एक बार किसी युवक ने उस बुजुर्ग से पूछा, "बाबा आपने जीवन भर शादी क्यों नहीं की....

पत्नी के बदलते रंग!

शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है, जरा गौर कीजिए:
पहले साल: मैंने कहा जी खाना खा लीजिए, आपने काफी देर से कुछ नहीं खाया।
दूसरे साल...

बीवी के जन्मदिन का तोहफा!

क्यों बीवी के जन्मदिन का तोहफ़ा हर साल का सबसे बड़ा सवाल होता है। आइए जानते हैं:
तोहफे में घड़ी दी
बीवी: समय देखने से क्या मिलेगा... मेरा समय तो तभी से खराब हो गया जब मैंने तुमसे शादी करी।
पति Shocked...

प्यार भी मुश्किल है!

पति के साथ प्यार से कैसे रहें` इस विषय पर औरतों का एक सेमीनार हो रहा था। उनसे एक सवाल किया गया कि आप में से अपने पति से कौन प्यार करती हैं?
सभी औरतों ने अपने हाथ उठा दिए...

पत्नी तो पत्नी ही होती है!

कार से किसी शादी मे जा रहे थे। रास्ते में कार पंक्चर हो गयी। बेचारा पति उतरा और स्टेपनी बदलने के काम पर लग गया। पत्नी भी उतरी और भुनुर भुनुर करने लगी। देख कर तो चला ही नही सकते हो, नुकीले पत्थर पर ही गाड़ी चढा दी, पंक्चर तो हुआ ही डेंट भी लगा दिया...

थोड़ी सी नोंक-झोंक!

पति: अजी सुनती हो?
पत्नी: नहीं, मैं तो जनम से बहरी हूँ। बोलो?
पति: मैंने ऐसा कब कहा?
पत्नी: तो अब कह लो, पूरी कर लो एक साथ कोई भी हसरत अगर अधूरी रह गयी हो...

पैगाम-ए-मोहब्बत!

मेरी प्यारी बेगम,
सवाल कुछ भी हो,
जवाब तुम ही हो।
रास्ता कोई भी हो,
मंजिल तुम ही हो...

शादी से पहले और शादी के बाद!

आदमी के हालात कैसे बदलते हैं, ज़रा गौर कीजिये: शादी के पहले - हीरो नं. 1
शादी के बाद - कुली नं. 1
शादी के पहले - मैंने प्यार किया...

ये पहली बार है!

एक दंपत्ति ने जब अपनी शादी की 25 वीं वर्षगांठ मनाई तो एक स्थानीय समाचारपत्र का संवाददाता उनका साक्षात्कार लेने उनके घर जा पहुंचा...

पति का गम!

पत्नी को किसी किटी पार्टी में जाना था तो उसने अपने पति से पूछा, "सुनो जी मैं कौन सी साड़ी पहनूं? ये नीली वाली या लाल वाली?
पति: नीली वाली पहन लो...