जीतो: कल एक आदमी आया और मेरे साथ सेक्स करके चला गया!
संता: तुमने उसे रोका नही?
जीतो: बहुत कहा रुकने के लिए, बोला कल फिर आऊंगा!
जीतो: कल एक आदमी आया और मेरे साथ सेक्स करके चला गया!
संता: तुमने उसे रोका नही?
जीतो: बहुत कहा रुकने के लिए, बोला कल फिर आऊंगा!
संता: मैं तुम्हारे लिए चूड़ियाँ लाया हूँ!
नौकरानी: आप ही पहना दीजिये!
संता: मुझे तुम्हारा रेस्पोंस पहले पता होता तो मैं पैंटी लेकर आता!
पंजाबियों की शान, बंता को योनि की अंग्रेजी नामावली (vagina) पढ़कर बड़ा बुरा लगा!
उसने कहा, "एक ही तो चीज़ है बजाने वाली, ते उस को भी अंग्रेज कहते हैं 'वजाई-न'"!
एक बार एक औरत अपने प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती होती है परन्तु प्रसव से पहले वह बहुत जोर से पाद देती है!
आवाज़ सुन कर संता डॉक्टर से पूछता है क्या हुआ?
डॉक्टर कुछ नहीं बच्चा बुलेट मोटरसाईकिल लेकर आ रहा है!
जीतो संता से: एक सांड साल में 300 बार सेक्स करता है, तुम इसका आधा भी नही करते!
संता: ये कहाँ लिखा है के वो 300 बार एक ही गाय के साथ करता है !
जीतो (डेंटिस्ट से): दांत निकलवाने से तो प्रेग्नेंट होना अच्छा है, दर्द तो कम होता है!
डेंटिस्ट: अभी सोच लो क्या करवाना है ताकि मैं कुर्सी उसी हिसाब से सेट करूँ !
जीतो ने जब पहली बार संता का हाथ में पकड़ा तो बूंदें टपकने लगी!
जीतो :ये क्या है?
संता: ये तो ख़ुशी के आंसू है, पगली!
संता अपने बच्चे को देखकर!
संता: बिल्कुल मेरी जैसी आंखें 'छोटी छोटी' और मेरी जैसी नाक छोटी सी!
जीतो बच्चे का नैपी खोलकर: 'इथे काका नंबर ले गया'!
संता: आज तुम्हारी छोटी बहन को अपने घर में देख के बहुत ख़ुशी हो रही है!
जीतो: हां जी आपकी ख़ुशी पजामे में से झलक रही है!