जीतो बस स्टाप पर लिफाफे में विस्पेर(Whisper) का पैकेट लेकर खड़ी थी!
भिखारी: माई, कुछ दे दो!
जीतो: खुल्ले (Change) नहीं है!
भिखारी(लिफाफे में झांकते हुए): यह ब्रेड का पैकेट ही दे दो!
जीतो: कल आना, जैम लगाकर दूँगी!

बंता: जी करता है कि तुम्हारी ज़ुल्फो में खो जाऊँ, तुम्हारी आँखों में बस जाऊँ और तुम्हारी बाहों में झूल जाऊँ!
प्रीतो: नीचे क्या मोहल्ले वाले घुसेंगे?

पप्पू ने अपनी माँ से पूछा, "माँ, मैं आपकी शादी के बाद ही क्यों पैदा हुआ?"
जीतो: तुम्हें बहार आने का रास्ता नहीं मालूम था, तुम्हारें पिता ने खोद-खोद कर रास्ता बनाया!

जीतो एक दिन छाता बनवाने गई!
दुकानदार: उपर का कपड़ा उतरना पड़ेगा, नीचे रॉड डालनी पड़ेगी!
जीतो: जो मर्ज़ी करो पर पानी अंदर नही जाना चाहिए!

नौकरानी: बीबी जी, अपनी साड़ी वापस ले लो!
जीतो: क्यों?
नौकरानी: जब मैं पहनती हूँ तो साहब आप समझ के ध्यान ही नहीं देते; और उल्टा ड्राईवर पीछे से आकर लिपट जाता है!

बबली: माँ, आज मैने अपने दोस्त को खूब उल्लू बनाया!
जीतो: कैसे?
बबली: मैने रुपये सैंडिल मे छुपाए थे ओर वो 2 घंटे तक मेरी ब्रा ही में खोजता रहा!

प्रीतो सास के पाँव दबा रही थी कि सास का 'घाघरा' ऊपर हो गया!
प्रीतो बोली, "प्रणाम!"
सास: किसको?
प्रीतो: ससुर जी की रणभूमि और मेरे बंता जी की जनम भूमि को!

एक पागल नंगा बाज़ार में घूम रहा था! उसका औज़ार बहुत बड़ा था! जीतो ने देखा तो प्रीतो को बोली, "हमारा देश तरक्की कैसे करेगा, सारे काम के आदमी तो पागल हैं!"

प्रीतो: तूने तो "एस एम् एस" कर-कर के मेरी लेली!
बंता: सॉरी जानू, मुझे नहीं पता था कि तुमने मोबाइल ऐसी जगह पर रखा है!

प्रीतो: तुम्हें प्यार करना नहीं आता!
बंता: तो क्या ये बच्चे 'इन्टरनेट' से 'डाउनलोड' किये हैं?
जीतो: नहीं ये तो तुम्हारे दोस्त के "पेन ड्रायिब" से आये हैं!