बेटा अपने पिता से: पापा, मैं आपके हनीमून पर कहाँ था?
पापा: जाते वक़्त मेरे पास और आते वक़्त मम्मी के पास।

दुनिया के सारे बच्चे स्ट्राइक पे हैं?
उनका कहना है कि huggies के विज्ञापन (add) में हमें नंगा दिखाया जाता है, तो फिर stay-free के विज्ञापन में क्यों नहीं?
पैड तो पैड होता है?

सेक्स और चुनाव दोनों में सबसे ज़रूरी क्या है?
.
. .
. . .
'उम्मीदवार का खड़ा होना।'

जूस बार पे संता ने 1 बनाना शेक और जीतो ने 2 मोसमी जूस पिए।
काउंटर पे भुगतान के समय वेटर ने आवाज दी, "भैया का एक केला और भाभी की दो मोसमी काट लेना"।

एक्लैर्स (Eclairs) और आई पिल (iPill) में क्या अंतर है?
छोटी बच्ची एक्लैर्स (Eclairs) खा के मस्ती करती है और बड़ी बच्ची मस्ती करके आई पिल (iPill) खाती है।

sms

जब देखूं तो दिल करता है पकड़ लूँ;
जब पकड़ लूँ तो दिल करता है दबा दूँ;
जब दबा दूँ तो दिल करता है चूस लूँ;
क्योंकि;
साल में एक बार आता है जो 'आम' का मौसम!

गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड की फटी अंडरवियर देख कर कहा, "तुम देसी चड्डी पहनते हो , ब्रांडेड नहीं?
बॉयफ्रेंड: जात ना पूछो साधू की पूछ लीजिये ज्ञान, मोल करो तलवार का फटी रहन दो म्यान।

लड़की उस शख्स को माफ़ कर देती है जो मौके का गलत फायदा उठाये;
मगर उसको कभी माफ़ नहीं करती जो मौके का फायदा ही ना उठाये।

एक गुब्बारे वाले की दुकान के बाहर लिखा था:
अगर अपने बच्चों को गुब्बारा नहीं दिला सकते तो वक्त पे गुब्बारा चढ़ा लिया करो।

एक बार एक कुंवारा लड़का मर गया।
माँ रो-रो के, "हे भगवान् इसने तो अभी जवानी भी नहीं देखी थी!"
पड़ोस की भाभी रोते हुए बोली, "ना रो चाची मैंने दिखा दी थी।"

End of content

No more pages to load

Next page