sms

बीवी: मुझे 'Watermelun' चाहिए!
अनपढ़ पति ने बीवी को बाथ टब में चोद दिया!

sms

मोहब्बत कितनी थी उनसे, ये जताना नहीं आता;
इस दिल का हाल पूछने, ये ज़माना नहीं आता;
पूरी मेहनत के साथ 32 को 36 बना दिया,
और वो कहती है कि हमें दबाना नहीं आता!

sms

दूसरे नंबर का बेटा: मम्मी मेरे पैदा होते वक्त आपको बेटा चाहिए था या बेटी?
मम्मी: मुझे कुछ नहीं चाहिए था। मैं नहाने गई थी और तौलिया चाहिए था!

sms

हरियाणा के किसी गाँव में रिश्ते की बात चल रही थी।
लड़की वाले बोले: हमारी छोरी को ना खाना बनाना आवै, ना झाड़ू-पोछा और ना खेतों का काम!
लड़के का बापू बोला: फेर के फायदा, चूत तो छोरा पड़ोसन की भी मार लेवे है!

sms

आपने जिंदगी में कितना कमाया?
ये आपकी अंतिम यात्रा में आने वाले लोगो की संख्या से पता चलता है।
.
.
.
इस कहावत की भी, गांड मार के रख दी कोरोना ने।

हमारी इंग्लिश इसलिए भी कमजोर है क्योंकि...
.
.
.
.
.
हमने इंग्लिश फिल्में, हमेशा आवाज़ बन्द करके देखी हैं!

sms

साड़ी की दुकान:
लेडीज: अगर साड़ी में छेद दिखा तो एक पैसा नहीं दूंगी!
दुकानदार: मैडम अगर आप छेद दिखा दो तो साड़ी फ्री दे दूंगा!

sms

शादी की गांठे तो स्वर्ग में ही बंध जाती हैं!
इन्सान तो सिर्फ पेटीकोट, सलवार और ब्रा की गांठे खोलने के लिए ही ज़मीन पर भेजा जाता है!

sms

एक ज्ञान की बात बता दूँ तुमको;
कमर के नीचे कोई उम्र नहीं होती!

sms

ऊपर वाला तो जोड़ी बना कर भेजता है लेकिन
नीचे वाले घोड़ी बना ही देते हैं!