sms

जापान ओलिंपिक में खिलाडियों को1.6 लाख कंडोम दिए जायेंगे!
समझ नहीं आ रहा ये खेलने जा रहे हैं या पेलने?

sms

महिलाओं का सरकार से विनम्र निवेदन:
दो लॉकडाउन में कम से कम दो वर्ष का अंतर तो रखो! पहले वाले ने दूध पीना बंद नहीं किया अभी!

sms

कोरोना की वजह से फिलमों में नहीं होंगे गले लगने और प्यार करने के सीन!
पहले की तरह फिर से फूल टकराएंगे, झाड़ियाँ हिलती हुई और दूध उबलता हुआ दिखाया जायेगा!
और जब दूध उबल कर गिर जाये, या कबूतर फड़फड़ा कर उड़ जाये या जलता हुआ दिया बुझ जाये तो समझ जाना कि काम हो गया!

sms

150 पार हुआ सरसों का 'तेल' ए ग़ालिब;
अब क्या थूक से ही चलेगी गुफाओं में 'रेल'!

sms

आत्म निर्भर बनने के चक्कर मे टेढ़ा मत कर लेना!
~ डॉ. बंगाली

sms

लोडे पे तेल लगाते सुना था आज तेल के लोडे लगते पहली बार सुन रहे है!
#CrudeOil

sms

ध्यान रखना सब लोग, लाइट बंद करके दीया लगाकर बालकनी में जाना है बेडरूम में नहीं..
और मोदी जी ने घर में चिराग जलाने को बोला है और घर में चिराग लाने को नहीं!

sms

ग्राहक दुकानदार से भाई मास्क कितने की है?
दुकानदार: 200 ₹
ग्राहक: अरे पहले तो 20 ₹ की थी!
दुकानदार: पहले आपकी गांड भी तो इतनी नहीं फटी थी!

sms

करोना वायरस भारत में तो सदियों से है!
रात को कई कमरों से आवाज़ आती है "करो ना"।

sms

पाकिस्तान भारत के सामने झुकना तो चाहता है पर झुक नहीं सकता क्योंकि...
पीछे अफगानिस्तान है!