sms

मरीज़: दो इंजेक्शन क्यों लगाये?
कंपाउंडर: ऐसा है कि B12 के इंजेक्शन ख़तम हो गये थे, इसलिए B6 के दो लगाये!
मरीज़: अच्छा हुआ B6 मिल गए! B1 के मिलते तो तुमने तो मेरी गाँड़ फाड़ देनी थी!

sms

मरीज़: डॉक्टर साहब कोई अच्छी दवा बताइये कोरोना से बचने के लिए!
डॉक्टर: फेविकोल लिख के दे रहा हूँ, पीछे लगा कर घर में शांति से बैठिये!

sms

कोरोना वैक्सीन के साइड इफ़ेक्ट से युवक का लिंग 5 इंच से बढ़कर 8 इंच का हुआ!
अगर सरकार ऐसी कोई न्यूज फैला दे तो वैक्सीन लगवाने के लिए धक्का मुक्की शुरू हो जाएगी कसम से!
अगर आदमी नहीं लगवायेगा तो उसकी बीवी उसको जबरदस्ती लगवा देगी!

sms

घर में रहकर भी संयम और सावधानी बरतें!
वर्ना इस उम्र में लोग बधाइयाँ दें, अच्छा थोड़ा लगेगा!

sms

महिलाओं का सरकार से विनम्र निवेदन:
दो लॉकडाउन में कम से कम दो वर्ष का अंतर तो रखो! पहले वाले ने दूध पीना बंद नहीं किया अभी!

sms

हर रात हमें ये याद रखना है कि हमें चेन तोड़नी है, खोलनी नहीं!
हमे Immunity बढ़ानी है, Community नहीं!

sms

डॉक्टर एक औरत से: क्या आप डिलीवरी के समय बच्चे के पिता को अपने पास देखना चाहती हैं?
औरत: नहीं उन पर पहले ही मेरे पति बहुत शक करते हैं!

sms

गहनशील जोक:
कल रात मंजू को अँधेरे में अपने फ़ोन में चार्जर लगाने में बड़ी दिक्कत हुई!
इसके बाद उसके दिल में अपने पति के लिए इज्जत बढ़ गयी!

sms

कोरोना की वजह से फिलमों में नहीं होंगे गले लगने और प्यार करने के सीन!
पहले की तरह फिर से फूल टकराएंगे, झाड़ियाँ हिलती हुई और दूध उबलता हुआ दिखाया जायेगा!
और जब दूध उबल कर गिर जाये, या कबूतर फड़फड़ा कर उड़ जाये या जलता हुआ दिया बुझ जाये तो समझ जाना कि काम हो गया!

sms

हरियाणा के किसी गाँव में रिश्ते की बात चल रही थी।
लड़की वाले बोले: हमारी छोरी को ना खाना बनाना आवै, ना झाड़ू-पोछा और ना खेतों का काम!
लड़के का बापू बोला:फेर के फायदा, चूत तो छोरा पड़ोसन की भी मार लेवे है!