कॉवेल ने बताया, `मैं वन डायरेक्शन से अपने जुड़ाव को इस तरह देखता हूं कि हमारे साथ में पांच साल कमाल के रहे हैं और वे लोग लगातार काम करने की वजह से बहुत ज्यादा थक गए हैं।`उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं मालूम की इस ब्रेक के बाद वन डायरेक्शन दुरुस्त होगा या नहीं।कॉवेल को हालांकि इस बात का पूरा यकीन है कि अगर सदस्य एक बैंड के रूप में दोबारा साथ में काम न भी करें, तो भी उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी।