जेनिफर ने अपने निबंध में लिखा था कि फिल्म 'अमेरिकन हसल' में उन्हें पुरुष कलाकारों की तुलना में काफी कम मेहनताना दिया गया था।
इंपायर मैगजीन ने ब्लैंकेट को कोट करते हुए लिखा, "मुझे लगता है कि यह शानदार है। यह बहादुरी दिखाने का समय है। मैं जेनिफर की सराहना करती हूं कि उन्होंने कुछ सेकंड के लिए फिल्म उद्योग को भुलाकर ऐसा कहा। इससे दूसरे देशों की महिलाओं को यह कहने की प्रेरणा मिलेगी कि मुझे यहां समान काम करने के बाद भी समान वेतन नहीं मिलता।"
ब्लैंचेट को भरोसा है कि एक दिन हॉलीवुड से लिंग असमानता हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।