ऐसा इस लिए क्यूंकि इस फिल्म में फिर एक बार अर्नोल्ड श्वारज़ेनेग्गर के साथ - साथ टर्मिनेटर फिल्म सीरीज की पहली दो फिल्मों `द टर्मिनेटर` और `टर्मिनेटर जजमेंट डे` में सारा कौनर का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस `लिंडा हैमिलटन` लगभग 28 साल बाद अपने किरदार में वापस नज़र आएंगी, जिसे देख कर फैन्स की उत्सुकता थामे नहीं थम रही है.
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvakN5RVg2dS1ZaHM=
टर्मिनेटर डार्क फेट में श्वारज़ेनेग्गर और लिंडा हैमिलटन के साथ `गेब्रियल लूना` टर्मिनेटर के किरदार में दिखेंगे जो भविष्य से `डानी` यानी की नतालिया रेइस के किरदार को मारने के लिए आया है और उसे बचाती दिखेंगी एक पूर्व सैनिक और रोबोट ग्रेस यानी `मैकेंज़ी डेविस` जिसे डानी को बचाने के लिए भविष्य से भेजा गया है.
एडवर्ड फरलौंग भी जॉन कौनर के किरदार में वापसी करेंगे और साथ ही डीएगो बोनेता भी इस बार अहम् किरदार में नज़र आएँगे. हालांकि ट्रेलर में इस सारा कौनार और बाकी किरदारों पर ज्यादा फोकस किया गया है और अर्नाल्ड की एक झलक भर ही देखने को मिलती है मगर उनकी झलक भर दर्शकों को थिएटर्स तक लाने के लिए काफी है.
टर्मिनेटर डार्क फेट का निर्देशन किया है हॉलीवुड कि सुपरहिट फिल्म `डेडपूल` के निर्देशक `टिम मिलर` ने और फिल्म के निर्माता हैं टाइटैनिक जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके ऑस्कर विजेता डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जेम्स कैमेरॉन और साथ ही डेविड एलिसन. फिल्म 1 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.