इस फिल्म का निर्देशन भी पिछली फिल्म के निर्देशक जेक कासडन द्वारा ही किया गया है और पिछली फिल्म से ड्वेन जॉनसन के साथ ही जैक ब्लैक, कैरन जिलियन, निक जोनस इस बार भी अपने गेमिंग किरदारों में वापस दिखेंगे.
इस बार स्पेंसर का किरदार जुमांजी की गेम को ठीक करने की कोशिश में वापस गेम में खिंचा चला जाता है, उसके दोस्त बेथनी, फ्रिज और मार्था जब उसके घर आते हैं तो गेम चलती देख कर समझ जाते हैं की स्पेंसर गेम में चला गया है और उसे वापस लाने के लिए वे भी गेम ज्वाइन करते हैं शोरगुल सुन कर स्पेंसर के दादा `एड्डी` और उनका दोस्त `माइलो` भी गेम में खिचे चले जाते हैं और स्मोल्डर और केविन हार्ट का अवतार ले लेते हैं जिसके बाद ये बच्चे कैसे बुजुर्गों के साथ मिलकर अपने दोस्त और जुमांजी को बचाने के लिए एडवेंचर पर निकलते हैं ये इस बार फिल्म में देखने को मिलेगा.
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvOHF6TVVCeGxEOWM=
गौरतलब है इसका पिछला पार्ट भी दर्शकों को ख़ासा पसंद आया था और फिल्म ने दुनिया भर में 962 मिलियन डॉलर्स की कमाई की थी जिसे देखते हुए इस बार भी दर्शकों को फिल्म से काफी उमीदें हैं. जजुमांजी - द नेक्स्ट लेवल इस साल 13 दिसम्बर को रिलीज़ होगी.