खबर है केविन, जिन्हें इस एक्सीडेंट में रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट लगी थी उनकी पीठ की सर्जरी की गयी है जिसके बाद केविन अब धीरे - धीरे चल फिर रहे हैं, डॉक्टर्स के मुताबिक केविन की जल्द ही फिजिकल थेरेपी शुरू की जाएगी जो की 4 हफ़्तों तक चलेगी.
केविन को पूरी तरह ठीक होने में कुछ महीने लग सकते है मगर उनके परिवार और चाहने वालों के लिए खुशखबरी यह है की वे अब खतरे से बहार हैं और चल फिर रहे हैं. कुछ महीने बाद केविन फिल्मों में भी वापसी कर सकते हैं.
फ़िलहाल केविन की अगली फिल्म 'जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल' रिलीज़ के लिए तैयार है. फिल्म में केविन एक बार फिर 'फ्रेंक्लिन माउस' के किरदार में लोगों को हंसाते दिखेंगे. फिल्म में ड्वेन जॉनसन, जैक ब्लैक, कैरेन जिल्लियन, निक जोनस, औक्वाफिना और रिस डार्बी भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएँगे.
फिल्म का निर्देशन इसके पहले पार्ट को डायरेक्ट करने वाले जेक कासडान ने ही किया है जिनकी बतौर डायरेक्टर यह आठवीं फिल्म होगी. गौरतलब है की 'जुमांजी: वेल्कम टू द जंगल' ने पूरी दुनिया में 962 मिलियन डॉलर्स का बिज़नस किया था जिसे देखते हुए इस फिल्म से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं. 'जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल' भारत में 13 दिसम्बर को रिलीज़ होगी.