बता दें 'सदगुरु' द्वारा शुरु की गयी कावेरी को बचाने की मुहीम 'कावेरी कालिंग' से कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स जुड़ चुके हैं और लोगों से आगे आ कर इसे बचाने के लिए अपना योगदान देने के लिए आग्रह भी कर चुके हैं और अब इस लिस्ट में हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो का भी नाम शामिल हो गया है.
लियो ने हाल ही में अपने फेसबुक पेज पर लिखा की 'भारतीय नदियाँ खतरे में हैं, उनमे से कई छोटी - छोटी नदियाँ तो विलुप्त होने की कगार पर हैं. कावेरी नदी के संरक्षण के लिए सदगुरु और ईशा फाउंडेशन के प्रयास में ज़रूर शामिल हों'. लियो की इस अपील से उम्मीद है की कई लोग आगे आ कर इस प्रयास में अपना योगदान देंगे और इसे सफल बनाएँगे.
बता दें की सदगुरु और ईशा फाउंडेशन ने इस साल जुलाई में 'कावेरी कालिंग' अभियान की शुरुआत की थी जिसका मकसद सूख रही कावेरी नदी का संरक्षण और इसे पुनर्जीवित करना है. गौरतलब है की कावेरी नदी से करोड़ों लोगों की जिंदगियां जुडी हैं जिससे पीने और खेती के लिए लोगों को पानी मिलता है. इस अभियान से अब तक कई बड़े फिल्म स्टार्स और लोग जुड़ चुके हैं.