जी हाँ, केविन की हालत एक्सीडेंट के बाद से गंभीर बनी हुई थी और कुछ दिन पहले ही ठीक हो कर अपने पैरों पर खड़े हुए हैं, उन्हें ठीक होने में अपनी कुछ महीने लगेंगे और ठीक होने से पहले ही उन पर एक नयी मुसीबत आन पड़ी है.
न्यूज़ पोर्टल TMZ के मुताबिक, ड्राईवर ने केविन हार्ट पर कार में सेफ्टी फीचर्स न होने की वजह से केस किया है. ड्राईवर का पक्ष यह है की बढ़ते सड़क हादसों की वजह से केविन को अपनी गाडी में यह फीचर्स रखने ज़रूरी थे, यही नहीं ड्राईवर ने केविन के ये कार डिजाईन करने वाली कंपनी को भी नहीं छोड़ा और उस पर कई इलज़ाम लगा दिए.
गौरतलब है की आज कल ज़्यदातार देशों में गाड़ियों में बेसिक सेफ्टी फीचर्स होना अनिवार्य है. भारत में भी जल्द ही गाड़ियों में एयरबैग्स अनिवार्य किये जा सकते हैं. फ़िलहाल केविन ने इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है. खबर है की वे पहले अपने वकील से बात करेंगे फिर कोई कदम उठाएंगे.
बता दें की एक्सीडेंट में केविन को काफी चोट लगी थी और केविन की पीठ की सर्जरी की गयी थी जिसके बाद केविन धीरे - धीरे चलने लगे हैं, उन्हें ठीक होने में अभी 4 महीने और लगेंगे. केविन जल्द ही अपनी आगामी फिल्म 'जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल' में ड्वेन जॉनसन, जैक ब्लैक, कैरन जिलियन और निक जोनस के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आएँगे. फिल्म 13 दिसम्बर को रिलीज़ होगी.