हम बात कर रहे हैं मैट रीव्स के निर्देशन में बनने वाली आगामी बैटमैन फिल्म की जिसमे ट्वाईलाईट से दुनिया भर में मशहूर होने वाले एक्टर रॉबर्ट पैटिनसन हमें बैटमैन की भूमिका में नज़र आएँगे. इस फिल्म हमें वाकीन फ़ीनिक्स का जोकर विलन के रूप में नहीं नज़र आएगा और इसीलिए फिल्म में एक दूसरे किरदार को विलन के रूप में पेश किया जाएगा.
हॉलीवुड के गलियारों से खबर आ रही है की यह विलन होगा बैटमैन का दुश्मन 'पेंगुइन' और इस किरदार में हमें नज़र आएँगे एक्टर कोलिन फैरल. जी हाँ, सुनने में तो यही आ रहा है अब देखना यह है की खबर सच साबित होती है या नहीं. कोलिन इससे पहले भी कई फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभा चुके हैं जिनमे 'फैंटास्टिक बीस्टस' सीरीज की पहली फिल्म भी शामिल है.
बता दें की बैटमैन पर आधारित इस फिल्म के निर्देशन मैट रीव्स द्वारा किया जाएगा जो की 'डौन ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स' और 'वॉर फॉर द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स' जैसी बड़ी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. फिल्म में रॉबर्ट पैटिनसन के साथ ज़ो क्रवित्ज़, पॉल डानो, जेफरी राइट भी अहम् किरदारों में नज़र आएँगे. यह फिल्म 2021 में रिलीज़ होगी.