हॉलीवुड की अभिनेत्री कर्स्टन डंस्ट दूसरे प्रकार के लोगों में आती हैं जो बिना समझौता किये और किसी दबाव में आये काम करते हैं और सफल होते हैं. कर्स्टन जो की पहली 3 स्पाइडरमैन फिल्मों में मैरी जेन वॉटसन का किरदार निभा चुकी हैं उन्होंने ने हाल ही में अपने साथ हुए एक वाक्ये का खुलासा किया.
कर्स्टन ने बताया की उन्हें स्पाइडरमैन में काम करने के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक ने उनके दांत बदलवाने के लिए काफी दबाव बनाया था ताकि फिल्म के किरदार में उनके दांत एकदम परफेक्ट लगें मगर कर्स्टन ने इस बात से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने ये भी बताया की कई लोगों ने उनके दांतों की तारीफ करते हुए ये भी कहा है की उनके दांत परफेक्ट हैं.
गौरतलब है की हॉलीवुड और बॉलीवुड समेत दुनिया की कई फिल्म इंडस्ट्रीज़ में कलाकार, ख़ास कर अभिनेत्रियाँ काम पाने के लिए अपने लुक्स में बदलाव करती हैं. इस काम के लिए कई तरह की सर्जरिज़ की जाती हैं जो कई बार बेहद गलत भी जाती हैं. काम की बात करें तो कर्स्टन इस साल टीवी सीरीज 'ऑन बिकमिंग अ गॉड इन सेंट्रल अमेरिका' में नज़र आई थी.