जी हाँ, सही पढ़ा आपने. टॉड फिलिप्स के निर्देशन में बनी जोकर का सीक्वल कन्फर्म कर दिया गया है. हालांकि एक्टर वाकीन फ़ीनिक्स शुरुआत से यही कह रहे थे की जोकर का कोई सीक्वल नहीं आएगा मगर लगता है आखिरकार 'जोकर' के फैन्स के लिए खुशखबरी आ ही गयी है.
हॉलीवुड रिपोर्टर की एक रिपोर्ट के मुताबिक वार्नर ब्रदर्स स्टूडियोज़ ने जोकर के 1 बिलियन कमाने के बाद फिल्म के सीक्वल को हरी झंडी दिखा दी है और सीक्वल को भी टॉड फिलिप्स ही डायरेक्ट करेंगे हालांकि स्टूडियो और डायरेक्टर दोनों ने फिल्म के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
बता दें की टॉड फिलिप्स की जोकर डीसी कॉमिक्स के नेगेटिव किरदार जोकर पर आधारित फिल्म है जिसमे वाकीन फ़ीनिक्स जोकर की भूमिका में और साथ ही रॉबर्ट डीनीरो, ज़जी बीट्ज़ और फ्रांसिस कॉनरॉय भी अहम् किरदारों में नज़र आये हैं. फिल्म अब तक दुनियाभर में 1.019 बिलियन डॉलर्स की कमाई कर चुकी है.