जी हाँ, ब्लैक विडो पूरी दुनिया में 1 मई को रिलीज़ होने जा रही है मगर इसे भारत में एक दिन पहले यानी 30 अप्रैल को रिलीज़ किया जाएगा. केट शॉर्टलैंड के निर्देशन में बनी यह फिल्म हमें एक दिन पहले और वो भी 6 भाषाओँ, हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में देखने को मिलेगी. मार्वल इंडिया के आधिकारिक इन्स्टाग्राम हैंडल द्वारा ये जानकारी थोड़ी देर पहले ही फैन्स के साथ साझा की गयी है. देखिये -
बता दें की इस फिल्म में स्कारलेट जोहन्सन के किरदार ब्लैक विडो की 'कैप्टन: अमेरिका: सिविल वॉर' और 'अवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर' के बीच की कहानी हमें देखने को मिलेगी जिसमे रॉबर्ट डाउनी जूनियर फिर एक बार टोनी स्टार्क उर्फ़ आयरन मैन के किरदार में स्क्रीन पर नज़र आएँगे.
फिल्म में स्कारलेट के साथ डेविड हार्बर, फ्लोरेंस पघ, ओटीफैग्बीनी और रेचल वेइस्ज़ और रॉबर्ट डाउनी जूनियर भी नज़र आएँगे. केट शॉर्टलैंड के निर्देशन में बनी ब्लैक विडो अमेरिका में 1 मई 2020 को और भारत में 30 अप्रैल 2020 को रिलीज़ होगी