टॉम हैंक्स ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिये इस बात की जानकारी सबको दी. हैंक्स ने पोस्ट में लिखा है की वे और उनकी पत्नी रीटा ऑस्ट्रेलिया में हैं जहाँ उन्हें थकान, सर्दी और बदन दर्द की तकलीफ हुई सतह ही हल्का बुखार भी जो आ - जा रहा था. सही कदम उठाते हुए दोनों ने कोरोना वायरस के लिए टेस्ट करवाया जो की पॉजिटिव आया है.
साथ ही उन्होंने लिखा है की उन दोनों को ही आइसोलेशन वार्ड में ऑब्जरवेशन में रखा गया है और पब्लिक सेफ्टी के लिए जब तक रखा जाएगा वे तब तक सीओ-ऑपरेट करेंगे. देखिये टॉम का ट्वीट -
— Tom Hanks (@tomhanks) March 12, 2020
हैंक्स ने ये ट्वीट आज सुबह 6 बज कर 44 मिनट पर किया जिसे अब तक 1 लाख 64 हज़ार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है. वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने अब कोरोना वायरस को एक सर्वव्यापी महामारी घोषित कर दिया है ऐसे में अपना ध्यान रखें और कोई भी लक्षण दिखने पर टेस्ट ज़रूर करवाएं.