जी हाँ, हाल ही में सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मनी हाईस्ट को नेटफ्लिक्स पर अब तक 65 मिलियन यानी साढ़े 6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस रिकॉर्डतोड़ आंकड़े का कारण शो की पॉपुलैरिटी के साथ - साथ दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी के कारण लगा लॉकडाउन भी है. ये लॉकडाउन का ही कमाल है की लोग आज कल एंटरटेनमेंट के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर पहले से कहीं ज्यादा एक्टिव हैं.
बता दें की 2017 में रिलीज़ हुआ शो मनी हाईस्ट कहानी है एक रहस्मय व्यक्ति 'प्रोफेसर' की जो 8 लोगों की टीम बना कर रॉयल मिन्ट ऑफ़ स्पेन से अरबों रुपये चुराने का प्लान बनता है और उसे अंजाम देता है. इस सीरीज़ में उर्सुला कोर्बेरो, अल्वारो मोर्टे, इत्ज़ियार इतुनो, पेड्रो अलोंसो, पाको टूस, अल्बा फ्लोरेस, मिगेल हेरान, जेमी लोरेंते और एस्थर असीबो मुख्य किरदारों में दिखे हैं. 4 सीजन की इस सीरीज को पांचवे सीज़न के लिए रीन्यू किया गया है.