दरअसल डीसी यूनिवर्स की ये सुपरहीरो फिल्म 24 दिसम्बर को अमेरिका में सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफार्म एचबीओ मैक्स पर रिलीज़ होने वाली है मगर उससे पहले ये भारत में रिलीज़ हो सकती है| जी हाँ, खबर है की वंडर वुमन 1984 भारत में 18 दिसम्बर को रिलीज़ हो सकती है| हालांकि इस रास्ते में रोड़ा बन सकती है मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया जिन्होंने किसी भी दिदिग्तल प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाली फिल्म को सिनेमाघरों में दिखाने से मन कर दिया है|
इस पहले अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी', अनुराग बासु की 'लूडो' और हंसल मेहता की 'छलांग' भी इसी कारण से सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो पाई थी | मगर ऐसा माना जा रहा है की वंडर वुमन जैसी बड़ी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म के लिए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया को अपनी ये जिद छोडनी पड़ सकती है| बता दें की पैटी जेन्किन्स के निर्देशन में बनी वंडर वुमन: 1984, 2017 में रिलीज़ हुई 'वंडर वुमन' का सीक्वल है जो की अमेरिका में 24 दिसम्बर को सिनेमाघरों और ओटीटी दोनों पर रिलीज़ होगी|