इस फिल्म स्टूडियो ने हाल ही में ये ऐलान किया है की उनकी 2021 में रिलीज़ होने वाली 17 जिनमे वंडर वुमन भी शामिल है सिनेमाघरों में और डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म एचबीओ मैक्स पर एक साथ रिलीज़ होंगी| दुनिया भर में फिल्म इंडस्ट्रीज़ यही उम्मीद कर रही हैं की एक बार कोरोना की वैक्सीन आ जाए तो दर्शक बिना जिझाक थिएटर में वापस आ सकते हैं| मगर इसी बीच फिल्मों को सिनेमाघरों और डिजिटल पर रिलीज़ करने का ऐलान उस हाल में भी बॉक्स ऑफिस पर होने वाली कमाई पर तगड़ा असर डालने की क्षमता रखता है| साथ ही इससे बाकी निर्माताओं और फिल्म स्टूडियोज़ को भी इसी रस्ते पर चलने के लिए सोचने पर मजबूर कर सकता है|
बता दें की वॉर्नर ब्रदर्स की जो फ़िल्में सिनेमाघरों और डिजिटल पर एक साथ रिलीज़ होनी हैं उनमें 'द सुसाइड स्क्वाड' का अगला पार्ट, 'मैट्रिक्स 4', 'गॉडज़िला वर्सेज़ कॉंग', 'ड्यून', 'स्पेस जैम: अ न्यू लिगेसी', 'लिटिल थिंग्स', 'जुडस एंड द ब्लैक मेस्सिआह', 'टॉम एंड जेरी', 'मोर्टल कॉमबैट' 'दोज़ हु विश मी डेड, 'द कंजुरिंग: द डेविल मेड मे डू इट', 'इन द हाइट्स', 'रेमिनिसेंस', 'मलिगनैंट', 'द मेनी सेंटस ऑफ़ नेवार्क', 'किंग रिचर्ड' और 'क्राई माचो' शामिल हैं| ये 17 फ़िल्में सिनेमाघरों के साथ ही एचबीओ मैक्स पर एक महीने के लिए रिलीज़ की जाएंगी|