बीते हफ्ते वंडर वोमन को कई देशों में रिलीज़ किया गया मगर फिल्म की कमाई जितनी उम्मीद लगाईं जा रही थी उसके नज़दीक भी नहीं भटकी| पैटी जेन्किन्स के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने वीकेंड पर चाइना में "18.8 मिलियन डॉलर्स" की जबकि इससे पहले रिलीज़ हुई फिल्म टेनेट ने भी वहां वीकेंड पर 30 मिलियन की कमाई की थी| वहीँ ताइवान में 3.2 मिलियन डॉलर्स, थाईलैंड में 2 मिलियन डॉलर्स, ब्राज़ील में 1.7 मिलियन डॉलर्स, और मेक्सिको व जापान में वंडर वुमन की 1.6 मिलियन डॉलर्स की कमाई रही|
फिल्म की ओवरसीज़ कलेक्शन पहले वीकेंड में मात्र 38.5 मिलियन रही| इस हफ्ते ये फिल्म अमेरिका और भारत सहित और भी देशों में रिलीज़ होगी लेकिन अच्छी कमाई के आसार कम ही हैं| इस कारण है अमेरिका में कोरोना का फैलाक तेज़ी से बढ़ना और साथ ही वहाँ फिल्म का ओटीटी प्लेटफॉर्म एचबीओ पर भी रिलीज़ होना| साथ ही भारत में फिल्मों का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन फिलहाल पहले की तुलना में 20% भी परफॉर्म नहीं है ऐसे में फिल्म को लेकर यहाँ भी फैन्स में उत्सुकता कम ही है|