गायिका-फैशन डिजाइनर विक्टोरिया बेकहम और हैरी पॉटर की लेखिका जे.के. रोलिंग युद्ध क्षेत्रों में बच्चों की रक्षा के लिए एकजुट हो गई हैं। इस बाबत ब्रिटिश सोशलाइट जेमिमा खान और अन्य प्रचारकों के साथ उन्होंने ब्रिटिश सरकार के साथ एक खुले पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' की रपट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की ओर से भेजे गए पत्र में ब्रिटिश विदेश मंत्री विलियम हॉग ने मीडिया से आग्रह किया कि जब वह जून में यहां ग्लोबल समिट टू एंड सेक्सुअल वायलेंस इन कंफ्लिक्ट की मेजबानी करें तो वह भी साथ दे।
पत्र में लिखा गया, "युद्ध क्षेत्रों में यौन हिंसा, गोलियों और बम जितना ही विनाशकारी हैं..यौन हिंसा की ऐसी घटनाओं में सीरिया सबसे आगे है। यहां संघर्ष और अकल्पनीय अत्याचार के चौथे साल में प्रवेश कर जाने से पूरी पीढ़ी के चौपट हो जाने का खतरा है।"
Saturday, March 08, 2014 21:58 IST