सिग्नल नहीं तोडूंगी!

  •  

    एक अदालत में एक यातायात के नियम तोड़ने सम्बन्धी मामला दर्ज हुआ!

    अपराधी महिला को कोर्ट के सामने पेश किया गया मामला यह था कि एक महिला ने रेड लाइट का सिग्नल तोड़ दिया था!

    जब पूछताछ शुरू हुई तो महिला ने बताया कि जल्दी से इस मामले कि सुनवाई की जाए वह एक स्कूल टीचर है, और स्कूल के लिए देरी हो रही है!

    जज की आँखों में एक अजीब सी चमक आ गयी!

    जज ने कहा आप एक स्कूल टीचर हैं? मैडम मेरी कई सालों से एक बहुत दिली ख्वाहिश थी कि कोई टीचर किसी दिन यहाँ आये और मैं उसे कुछ काम दूँ!

    चलिए अब नीचे बैठिये और 500 बार लिखिए कि मैं रेड लाइट का सिग्नल कभी नहीं तोडूंगी!
  • बहुत ख़ुशी मिलती है! अगले दिन फिर से उस आदमी ने उसी तरह पूछा जी, क्या मैं अपने वकील के साथ बात कर सकता हूँ रिसेप्शन वाले ने फिर से वही बात कही कि माफ़ कीजिये उनका...
  • पहला पति! पति ने पूछा तुम तो बहुत गौर से इस आदमी को देख रही हो क्या तुम इसे जानती हो हाँ जानती हूँ ये मेरा पहला पति है और ये पिछले सात साल से पी रहा है जब...
  • भगवान मुझे बचा ले! जब उसे कोई रास्ता नजर नहीं आया तो वह भगवान से प्रार्थना करने लगा हे भगवान! मेरा पैर बाहर निकाल दे इसके बाद मैं अपनी सारी बुराईयाँ छोड़ दूंगा...
  • सब यही चाहते है! आपके पास ऐसी स्त्री हो जो आपको हंसाये और खुश रखे आपके पास ऐसी स्त्री हो जिस पर आप विश्वास कर सकें और जो आपसे झूठ न बोले आपके पास ऐसी...
  • कार एक्सिडेंट! तभी वह महिला उससे रूबरू होते हुए कहती है देखिये कैसा संयोग है कि गाड़ियाँ पूरी तरह से टूटफूट गयी पर हमें चोट तक नहीं आयी ये सब भगवान कि मर्जी से...