एक सास यह देखना चाहती थी कि उसके तीन दामादों में से सबसे ज्यादा प्यार उसे कौन करता है? और देखभाल कौन कर सकता है? अगले दिन वह जान बुझकर नदी में डूब गयी उसका एक दामाद बिना किसी हिचखिचाहट के नदी में कूद गया और अपनी सास को बचा लिया! अगले दिन उसके दामाद के घर के सामने एक 'सिटी होंडा' कार खड़ी थी उसके शीशे में एक कार्ड लगा था जिस पर लिखा था थैंक्यू ये तुम्हारी सास की ओर से! सास ने वैसा ही ड्रामा अपने दूसरे दामाद के साथ किया वह जान बुझकर नदी में डूब गयी और उसके दूसरे दामाद ने उसे बचा लिया! अगले दिन उसके घर के सामने भी एक नयी 'सिटी होंडा' कार खड़ी थी जिस पर एक कार्ड लगा था उस पर लिखा था थैंक्यू तुम्हारी सास की ओर से! तीसरे दामाद के साथ भी ऐसी ही घटना हुई जब वह डूबने लगी तो वह मन ही मन सोचने लगा मैं बड़े दिनों से इस दिन का इन्तजार कर रहा था! अगले दिन उसके घर के सामने एक 'मर्सिडीज़' कार खड़ी थी जिस पर एक कार्ड लगा था थैंक्यू ये तुम्हारे ससुर की ओर से! |