एक बार पप्पू, गोलू और राजू इस बारे में चर्चा कर रहे होते हैं कि किस देश के आदमी कैसे होते है! पहले पप्पू ने जापानी लोगों के बारे में बताया; पप्पू: इनकी एक पत्नी और एक गर्लफ्रेंड होती है, लेकिन वो अपनी पत्नी को ज्यादा पसंद करते है! उसके बाद गोलू ने अमेरिकी लोगों के बारे में बताया; गोलू: इनकी एक पत्नी और एक गर्लफेंड्र होती है, लेकिन ये अपनी गर्लफेंड्र को ज्यादा प्यार करते है; सबसे अंत में राजू की बारी आई तो वो कुछ देर सोच में पड़ गया और कुछ देर के बाद भारतीयों के बारे में बोलना शुरू किया; राजू: इनकी एक पत्नी और चार गर्लफेंड्र होती है, लेकिन ये अपने घर की नौकरानी से ज्यादा प्यार करते हैं! |
एक बार एक अमीर आदमी एक लड़की के प्यार में पड़ गया और हर हालत में उससे शादी करना चाहता था। एक दिन उसने लड़की के पिता के आगे शादी का प्रस्ताव रख दिया कि अगर आप अपनी बेटी की शादी मेरे साथ करवा दें तो मैं उसके वजन के बराबर आपको सोना दूंगा। यह सुनकर लड़की के पिता कुछ सोच में पड़ गए और सोचने के बाद बोले कि आप मुझे कुछ समय दीजिये। आदमी: कुछ दिन और, क्या आप कुछ और सोचना चाहते हैं? पिता: नहीं, सोचना तो कुछ नहीं बस मेरी बेटी का वजन थोडा बढ़ जाये! |
सगाई से पहले लड़का: शुक्र है भगवान् का इस दिन का तो मैं कब से इंतज़ार कर रहा था। लड़की: तो मैं जाऊं? लड़का: नहीं बिल्कुल नहीं। लड़की: क्या तुम मुझ से प्यार करते हो? लड़का: हाँ करता था, करता हूँ और करता रहूँगा। लड़की: कभी मेरे साथ धोखा करोगे? लड़का: नहीं इस से अच्छा तो मैं मर जाऊं। लड़की: क्या मुझे प्यार करोगे। लड़का: हाँ-हाँ क्यों नहीं। लड़की: तुम मुझे मरोगे? लड़का: नहीं मैं ऐसा आदमी नहीं। लड़की: क्या मैं तुम पर विश्वास कर सकती हूँ? लड़का: हां। लड़की: ओह प्रिये। और शादी के बाद की कहानी जान ने के लिए इसे नीचे से ऊपर पढो। |
कॉलेज की छात्राओं का एक दल छुट्टियां मनाने समंदर किनारे एक छोटे से शहर में गया, एक पांच मंजिला होटल पर एक बोर्ड लगा था, केवल महिलाओं के लिये उत्सुकतावश समूचे दल ने उसी होटल में ठहरने का निश्चय कर लिया, होटल के मैनेजर ने उनका स्वागत करते हुये बताया हमारे होटल में पांच मंजिलें हैं हरेक मंजिल की विशेषता वहां लिखी हुई है, आप घूमकर देख लीजिये और जहां भी मर्जी आये ठहरिये!
पहली मंजिल पर लिखा हुआ था इस मंजिल पर रहने वाले पुरुष नाटे कद के हैं! लड़कियां हंसकर अगली मंजिल पर बढ़ गईं, वहां लिखा हुआ था इस मंजिल पर रहने वाले पुरुष नाटे पर खूबसूरत हैं! यह मंजिल भी किसी को नहीं जमी, वे तीसरी मंजिल की तरफ बढ़ गई! वहां दीवार पर कुछ इस तरह की विशेषता लिखी थी इस मंजिल पर रहने वाले पुरुष लंबे हैं! लड़कियां इससे भी कुछ बेहतर चाहती थीं, इसलिये चौथी मंजिल की तरफ बढ़ गईं! चौथी मंजिल पर लिखा हुआ था इस मंजिल पर रहने वाले पुरुष लंबे और खूबसूरत हैं! यह मंजिल ठहरने की दृष्टि से पूरे दल को उपयुक्त लगी, परन्तु पांचवीं मंजिल पर क्या है, यह जानने के लिये वे आगे बढ़ गईं! वहां भी एक इबारत लिखी हुई थी जो इस तरह थी इस मंजिल पर कोई नहीं रहता है यह मंजिल केवल यह सिध्द करने के लिये बनाई गई है कि महिला को किसी भी प्रकार से सन्तुष्ट नहीं किया जा सकता! |